परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों पर की “कार्यवाही”…

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :- अयोध्या में परिवहन विभाग स्कूली वाहनों की फिटनेस व फर्स्ट एड किट व अग्निशमन रोधक सिलेंडर की चेकिंग सभी स्कूली वाहनों में किया गया औऱ सभी वाहनो के पेपर भी चेक किया गया और कमी पाने पर 67 स्कूली वाहनो पर कार्यवाही किया। आरटीओ प्रशासन शिखर ओझा ने बताया कि स्कूल वाहनों के खिलाफ सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है । वाहन जांच के क्रम में सभी वाहनों के दस्तावेजों की सघनता से जांच की गई। जांच के क्रम में वाहनों के कागजात अधूरे पाए उन पर कार्रवाई भी की ।इस क्रम में ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, इंश्योरेंस अन्य कागजातों की भी गहनता से जांच की। आरटीओ विभाग ने लगभग 10 गाड़ियों को फिटनेस पूरा ना होने कारण सीज कर दिया तथा 15 गाड़ियों में अलार्म व फर्स्ट एड बॉक्स ना मिलने के कारण चालान भी कर दिया गया ।

आरटीओ प्रशासन शिखर ओझा ने बताया कि 20 अप्रैल से स्कूल वाहनों के खिलाफ एक सघन अभियान चलाया जा रहा है । जो वाहन बिना फिटनेस और परमिट के स्कूलों का कार्य में लगे है उनको चिन्हित कर उन पर त्वरित कार्यवाही की गई। इसके साथ साथ पिछले 3 दिनों में अपने मंडल की लगभग 67 गाड़ियों का चालान किया है तथा 34 गाड़ियों को सीज किया गया है । इसी क्रम में अमेठी के दो स्कूलों पर भी अधिकारियों ने एफ आई आर दर्ज की है जिसमें 2012 के परमिट की गाड़ियां चल रही थी । उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि कृपया अभिभावक स्कूल प्रबंधन से गाड़ियों के बारे में पूछताछ करें की गाड़ी अच्छी कंडीशन में है या नही और गाड़ी की फिटनेस है कि नहीं जिससे उनके बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ ना हो सके।

REPORT- AZAM KHAN… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…