मैनपुरी (जनमत) :- मैनपुरी जनपद के बेवर कस्बे के थाने वाली गली पर स्कूल के पास लुटेरों ने दुस्साहस दिखाते हुए गैस एजेंसी कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। पर कर्मचारी की बहादुरी से लुटेरे अपने मंसूबों में कामयाब न हो सके। लुटेरों ने तमंचे की बट मारकर कर्मचारी का सिर फोड़ दिया लेकिन कर्मचारी ने अंततः हिम्मत दिखाते हुए रुपयों से भरा थैला नहीं छोड़ा और लुटेरों से उनका तमंचा भी छुड़ा लिया। पुलिस ने तमंचा बरामद कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं सीसीटीवी फुटेज से पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कस्बे में दिनदहाड़े थाने से थोड़ी ही दूरी पर लूट के प्रयास से हड़कंप है।
सचिन पुत्र हरिकिशन निवासी मोहल्ला ब्राह्मनान कस्बे में थाने के सामने शौकत अली मार्केट में स्थित गैस की एजेंसी खिलाड़ी गैस सर्विस पर कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करते हैं। सचिन प्रतिदिन ही एजेंसी पर गैस के एकत्र हुए पैसे को एजेंसी के खाते में जमा कराने बाईपास जीटी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में जाते हैं। सोमवार को प्रतिदिन की तरह ही सचिन लगभग 3:45 बजे कैश जमा करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया जा रहे थे। बैग में 4 लाख 82 हजार 150 की नकदी थी। सचिन जैसे ही थाने वाली गली पार कर जीटी रोड पर चढ़े। बस स्टैंड की ओर से आए दो अज्ञात अपाचे बाइक सवारों ने सचिन के सर पर तमंचे की बट मारकर सिर फोड़ दिया और तमंचा तान थैला देने के लिए कहने लगे लुटेरों ने धमकाते हुए कहा कि थैला छोड़ दो नहीं तो जान चली जाएगी। सचिन ने बहादुरी दिखाते हुए एक हाथ से तमंचा पकड़ और गुत्थम गुत्था कर लिया। दोनों लुटेरे बराबर जान से मारने की धमकी देते रहे। तमंचा छूटते ही लुटेरों के हौसले पस्त हो गए और भोगांव की ओर भाग निकले। लूट की असफल वारदात होते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंच गई। घायल सचिन को मरहम पट्टी कराई गई। लुटेरों से छीना हुआ तमंचा पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। थाने से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े लूट की वारदात से हड़कंप है। वहीं हर कोई सचिन की बहादुरी की प्रशंसा कर रहा है।
REPORT- GAURAV PANDEY…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…