बहराइच (जनमत) :- यूपी के बहराइच जिले में जो मामला सामने आया वो वास्तव में हैरान और परेशान करने वाला है, दरअसल कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग केंद्र के कठौतिया इलाके में खूंखार तेंदुए ने जमकर आतंक मचाया. जंगल से निकले तेंदुए ने एक के बाद एक करके 13 ग्रामीणों को घायल कर दिया/ तेंदुए के हमले में घायल हुए ग्रामीणों को देखने के बाद आक्रोशित भीड़ ने गन्ने के खेत में तेंदुए को घेरकर पीट पीट कर मार डाला/ मौके पर देर से पहुंची वन विभाग की टीम को भी ग्रामीणों ने खदेड़ा/ और वन विभाग की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
वहीँ तेंदुए के हमले की वजह से कठौतिया गांव में अफरा तफरी का माहौल कई घंटों तक बना रहा.तेंदुए की मौत के बाद शव को हाथी पर लादकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.फिलहाल गाँव मे वन विभाग और ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थित बनी हुई है घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए निकटतम अस्पताल भेजा गया है तेंदुए की मौत को लेकर वन विभाग के अधिकारी जांच में जुट गए हैं.
REPORT- RIZWAN KHAN….
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..