उधोयाग वायपर मंडल की बैठक

UP Special News

अयोध्या(जनमत):-:-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अयोध्या जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष कविंद्र साहनी की अध्यक्षता में संगठन के कैंप कार्यालय अकब बजाजा एक स्थानीय होटल में संपन्न हुई।

बैठक की जानकारी देते हुए जिला महामंत्री रमेश चौरसिया ने बताया कि एक प्रस्ताव में सड़कों के चौड़ीकरण के मुद्दे पर चर्चा हुई एवं प्रशासन से मांग की गई, जिन व्यापारियों की दुकानें चौड़ीकरण में हटाई जा रही हैं उनको पहले कहीं अन्यत्र दुकाने देकर ही हटाया जाए क्योंकि पीढ़ियों से जो व्यापार करते चले आ रहे हैं|

उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा ,प्रशासन से यह मांग की गई, एक अन्य प्रस्ताव में शहर के अंदर सड़कों को चौड़ा करने के लिए सिर्फ अतिक्रमण  हटा देने से सड़क अपने आप चौड़ी हो जाएंगी जिसमें किसी प्रकार की तोड़फोड़ की आवश्यकता नहीं पड़ेगी सड़क के किनारे लगने वाले ठेले, घूमटी वालों को कहीं स्थापित करने की व्यवस्था करके अतिक्रमण हटाया जाए, बैठक में अन्य प्रस्ताव में ई-रिक्शा चालकों पर लगाम लगाने की जरूरत है|

उनके रूट तय किया जाए एवं अपने रूट पर ही ई रिक्शा चलाएं ई रिक्शा चालक ना तो शाम को लाइट जलाते हैं ना ही हार्न बजाते हैं जिससे कई बार दुर्घटनाएं होती रहती हैं इन पर प्रशासन से कार्यवाही की मांग की गई।इस दौरान इस बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को प्रदेश कार्यालय से आए सदस्यता प्रमाण पत्र एवं परिचय कार्ड का वितरण किया गया।बैठक में प्रमुख रूप से सहित अन्य व्यापारियों को कार्ड वितरित किया गया।

Reported By:- Azam Khan

Posted By:- Vishal mishra