हरदोई(जनमत):- मुख्यमंत्री के कर्मचारियों को समय से कार्यालय पहुंचने के निर्देश के बाद हरदोई की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया ,कार्यालय में 1 दर्जन से अधिक कर्मचारी नदारद मिले, जिसके बाद सीडीओ ने सभी नदारद कर्मचारियों के रोकने की कार्यवाही की है।
हरदोई की सीडीओ आकांक्षा राणा ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान बीएसए कार्यालय में लगभग 14 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ ही बीएसए कार्यालय की अलमारियों में रखे फाइलों में गंदगी व्याप्त मिली। यह देखकर सीडीओ ने नाराजगी जताई और अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए बीएसए को निर्देशित किया 3 दिन में स्पष्टीकरण लिया जाए। साथ ही जो गंदगी और खामियां हैं उसे भी दूर कर लिया जाए।