बहराइच (जनमत) :- बहराइच सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनज़र रखते हुए जागरूकता रैली निकाली गई. जिस रैली का नेतृत्व भाजपा एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी ने किया. यह रैली जिले के मुख्य चौराहों व स्थानों से निकाली गई. इस संबंध में भाजपा एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि लोग सड़क पर चलते वक्त नियमों का पालन नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें इसका विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए. सड़क पर वहां चलते वक्त ना तो हमें फोन चलाना चाहिए और ना ही फोन से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमेशा हेलमेट पहनकर बाइक चलना चाहिए औए सीट बेल्ट बांधकर ही कार चलानी चाहिए.
नाबालिक बच्चे जोकि वाहनों से स्कूल जाते हैं इस संबंध में भाजपा एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी का कहना है कि विधायकों प्रशासन से उनकी बात हुई है इस संबंध में जल्दी एक अभियान चलाया जाएगा जिसमें नाबालिक बच्चे जोकि वाहनों से स्कूल जाते हैं उन्हें चिन्हित कर उन्हें रोकने का कार्य किया जाएगा. और स्कूल प्रबंधकों से बात की जाएगी कि जो बच्चे नाबालिक है और वाहनों से स्कूल आते हैं उन्हें चिन्हित किया जाए और ऐसा करने से रोका जाए।
REPORT- RIZWAN KHAN..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…