यूनाईटेड वे मुंबई ने स्टाप द स्प्रेड प्रोजेक्ट का समापन समारोह किया आयोजित

UP Special News

अयोध्या(जनमत):- अयोध्या में यूनाईटेड वे मुंबई ने स्टाप द स्प्रेड प्रोजेक्ट का समापन समारोह सीएचसी पूराबाजार में आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ0 डीके शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देते हुए संस्था को शुभकामनाएं दी।और संस्था ने लाखों के एन—95, थर्मल स्कैनर, पल्स आक्सीमीटर व अन्य उपकरण बांटे गए।बता दें कि कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकारी व गैरसरकारी प्रयास सार्थक साबित हुए हैं। पिछले एक वर्ष से कोरोना को निष्क्रिय करने के लिए अयोध्या जनपद में प्रभावी ढंग से काम कर रही गैर सरकारी संगठन यूनाइटेड वे मुंबई ने एसीएमओ डा डीके शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

वही जानकारी देते हुए सीएचसी पूराबाजार के अधीक्षक डॉ अमित वर्मा ने कहा यूनाइटेड वे मुंबई के कर्मचारी  ने पिछले एक साल से लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता की है। उन्होने कहा कि संस्था ने गांवों में रह रहे असहाय व वंचित वर्ग को भी परिवहन सुविधा उपलब्ध कराते हुए उनका वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित कराया है। उन्होने कहा कि संस्था ने भारी मात्रा में एन—95 मास्क, सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर, कॉटन, पल्स आक्सीमीटर सहित विभिन्न महत्वपूर्ण उपकरण स्वास्थ्य कर्मियों को प्रदान किए हैं।

वहीं यूनाइटेड वे मुंबई के स्टाप द स्प्रेड प्रोजेक्ट का अयोध्या में संचालन कर रहे प्रोग्राम कोआर्डिनेटर शिवम तिवारी ने बताया कि संस्था ने पिछले 1 साल में 40 हजार एन—95 मास्क, तकरीबन साढे पांच सौ पल्स आक्सीमीटर, साढे चार सौ थर्मल स्कैनर, 10 हजार कॉटन, भारी मात्रा में सेनेटाइजर, थ्री प्लाई मास्क, रिंगर ट्राली, डिस्इंस्फेक्टेंट लिक्विड, छाते व अन्य उपकरण स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराए हैं। उन्होने बताया कि संस्था ने 200 गांवों को चिन्हित किया वहां सभी का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित कराया।

इस दौरान ऐसे कई मामले आए जहां डर व अफवाहों के चलते लोगों ने वैक्सीनेशन से दूरी बनानी चाही लेकिन संस्था के कर्मचारियों ने मॉस अवेयरनेस के माध्यम से उन्हें जागरूक करते हुए घर—घर तक पहुंच बनाते हुए उनका वैक्सीनेशन कराया।दरसअल इस समारोह के मुख्य अतिथि डा डीके शर्मा के साथ ही सीएचसी पूराबाजार के अधीक्षक डॉ अमित वर्मा, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर अफजल चिश्ती, एचईओ डा एसबी वर्मा यूनाइटेड वे मुंबई के अयोध्या जनपद के समन्वयक शिवम तिवारी, प्रिंस सिंह, सुरेश गुप्ता, सर्वेश सिंह, प्रत्यूष द्विवेदी, शिवानी सिंह, नूतन मिश्रा व निर्मल सरोज समेत पूरा बाजार ब्लाक की दर्जनों आशा बहुओं व एनएनएम को कोरोना से बचाव संबंधी उपकरण व छाते भी बांटे गए।

Reported By:- Azam Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey