चंदन तस्कर गिरोह का एक व्यक्ति हिरासत में ,तीन फरार:-

CRIME UP Special News

सीतापुर (जनमत ):-यूपी के सीतापुर मिश्रीख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तरसावां निवासी रामनाथ थाना कोतवाली मिश्रित में प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी की अपने खेत में लगभग 15 वर्ष पूर्व चंदन के छः पेंड लगाए थे | जिनकी चोरी चंदन तस्करों के द्वारा दिनांक 05/03/2022 को चंदन के दो पेड़ काटकर चोरी कर ली गई थी। जिसकी सूचना थाना कोतवाली मिश्रिख को दी गई थी।

इसके बाद भी दूसरी बार पुनः चोरों ने एक पेड़ काट लिया। आज रात्रि करीब 1:00 बजे रामनाथ अपने खेत में पेड़ों की रखवाली कर  रहे थे । तभी चंदन तस्करों का एक गिरोह जिसमें लगभग 4 लोग शामिल थे, खेत में घुस आए यह देख कर रामनाथ ने काफी शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागे चोर असलहो के साथ थे | प्रार्थी को असलहे से मारने की कोशिश की तब तक गांव की भीड़ देखकर चोर उल्टे पांव भागे और भागने में कामयाब हुए |

जिनमे से एक भागने में असफल रहा जिसको ग्रामीणों की मदद से मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े हुए चोर ने अपना नाम अशोक राजवंशी निवासी  बेलहैया चौकी बेहमा थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर बताया है। शेष चोरों को ग्रामीणों द्वारा रात्रि में खोजने की पूरी कोशिश की गई लेकिन वे भाग गए। ग्राम प्रधान व रामनाथ ने  रात्रि में पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की   काफी देर तक फोन नहीं मिल सका फोन मिलने पर पहुंची डायल 112 ने चंदन तस्कर अशोक राजवंशी को अपनी हिरासत में ले लिया।

Reported By – Anoop Pandey

Published By – Vishal Mishra