अयोध्या(जनमत):- रामनगरी अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है| श्री रामलला के मंदिर के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार अयोध्या का भी विकास तीव्र गति से कर रही है| अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण रामनगरी के गरिमा के अनुरूप किया जा रहा है। जिसमें रेलवे स्टेशन का बाहरी सिरा मंदिर नुमा होगा। इसके साथ ही सरकार इस प्रयास में है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ ही श्रद्धालु रामलला के मंदिर का भी दर्शन स्टेशन से ही कर सकेंगे|
दरसअल राम मंदिर निर्माण कार्य के साथ-साथ अयोध्या का रेलवे स्टेशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।लगभग 140 करोड़ की लागत से अयोध्या का रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन की खास बात या होगी यह रेलवे स्टेशन बाहर से मंदिर नुमा दिखेगा। वही बन रहे रेलवे स्टेशन की जानकारी देते हुए अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या का जो रेलवे स्टेशन होगा वह देश का सबसे सर्वोत्तम रेलवे स्टेशन होगा और अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर ही भगवान रामलला के मंदिर का दर्शन हो|
इसके लिए सरकार प्रयासरत है और साथ ही अयोध्या के रेलवे स्टेशन पर उतरने पर श्रद्धालु को इस बात का आभास होगा कि वह राम नगरी अयोध्या में है। और अयोध्या के रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के बाहरी हिस्से का भी स्वरूप मंदिर के तर्ज पर ही होगा। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या में विकास की जितनी भी योजनाएं चल रही है उन सब का स्वरूप मंदिर मॉडल यह धर्म नगरी के स्वरूप ही किया जाएगा।