लखनऊ(जनमत):- अपने अधिकृत यात्रियों की सुगम,आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए हुए उत्तर रेलवे ,लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा के कुशल नेतृत्व एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के दिशा- निर्देशों पर लखनऊ मण्डल द्वारा बिना टिकट/अनियमित यात्रियों के विरुद्ध नियमित रूप से अनेक प्रकार के चेकिंग अभियानों को निरंतरता से संचालित किया जाता है|
मंडल के वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग शाखा के कर्मचारियों द्वारा इस विषय को सर्वोच्च स्थान पर रखते हुए बिना टिकट/अनियमित यात्रियों की सघन जांच का कार्य पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ किया जाता है, ताकि अवांछित यात्रियों को प्रभारित करके उनपर अंकुश लगाते हुए अधिकृत यात्रियों की यात्रा को सुखद बनाया जा सके|
उल्लेखनीय है कि इन्हीं जांच गतिविधियों के तहत 24.05.22 को मंडल द्वारा टिकट चेकिंग के दौरान एक दिन में कुल 4466 बिना टिकट/अनियमित यात्रियों को प्रभारित करते हुए कुल रू० 32,48,100/-(रू० बत्तीस लाख अड़तालीस हज़ार एक सौ मात्र) की रेल आय अर्जित की गयी | मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने इस विषय में अवगत कराया कि मंडल अपने अधिकृत एवं नियमित यात्रियों की सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा को सर्वोपरि रखते हुए इस दिशा में “जीरो टॉलरेन्स” की नीति को अपनाकर पूर्ण संकल्पित भाव से प्रयासरत है|
उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार के कार्यकलापों एवं गतिविधियों का अभिप्राय अपने अधिकृत यात्रियों को आनंददायक एवं सुरक्षित यात्रा का वातावरण प्रदान करना है| उक्त जानकारी रेखा शर्मा(वाणिज्य मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे,लखनऊ) के द्वारा प्राप्त हुई|