लखनऊ (जनमत ):- लखनऊ के शाइन सिटी निदेशक राशिद नसीम कि सम्पति को कुर्क किया जायेगा | 60 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले राशिद पर ईओडब्लू (आर्थिक अपराध शाखा ) ने इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है | ईओडब्लू के अधिकारीयों ने यह जानकारी दी है कि 36 कंपनियों के निदेशक रह चुके राशिद और उसका छोटा भाई आसिफ मिलकर प्लाट, माकन ,हिरा, सोना और रुपये दोगुना करने का झासा दे लोगो के साथ ठगी करते थे | लखनऊ समेत कई विभिन्न देशो व शेहरो में ऑफिस खोल लोगो को अपने जाल में फसा कर ठगी का शिकार बना उनसे ठगी करते थे | दोनों भाई प्रयागराज के करैली जीटीबी कॉलोनी के निवाशी है |कंपनी के खिलाफ कुल लगभग 366 मुकदमे (ईओडब्लू) में 400 लखनऊ में दर्ज किये गए है |इसमें शामिल 58 लोग आसिफ नसीम समेत गिरफ्तार किये जा चुके है |जिसमे राशिद को वर्ष २०१९ में नेपालके काठमाडू जिले से गिरफ्तार किया गया था |जिसके बाद नेपाल से ही उसको जमानत मिल गयी | जमानत पाने के बाद से राशिद दुबई भाग गया |और वही से अपना नेटवर्क चलते हुए जोर्जिया की नागरिकता लेने की तयारी में था | बीते 30 जून को एसटीएफ ने शाइन सिटी के नेशनल हेड लखनऊ के शाइन सिटी ब्रज मोहन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |शाइन सिटी के करीब 50 से अधिक कराम्चारियो को पुलिस द्वारा हवालात के पीछे डाला जा चूका है | पुलिस राशिद की तलाश में जुटी है |
Reported by- Vishal Mishra