मैनपुरी (जनमत):- मैनपुरी कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में शहीदों को याद करते हुए उनको पुष्प अर्पित किए गये तथा उनके बलिदान को याद किया गया। इसी बीच पुलिस अधीक्षक मैनपुरी कमलेश दीक्षित ने बताया कि देश को आजाद कराने में जिन शहीदों ने अपना बलिदान दिया है उन शहीदों को आज आजादी के अमृत महोत्सव पर हम सब याद कर रहे हैं। जिसमें पीएसी बटालियन के द्वारा बैंड बाजों की ध्वनि के साथ शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
यही शासन की मंशा है कि लोग अपने शहीदों को याद करते रहे और उनके द्वारा दिए गए बलिदान को अपने जीवन में जरूर समाएं। ताकि यह याद रहे कि देश को आजाद कराने में इन शहीदों की प्रमुख भूमिका हैं। बताया कि इस अवसर पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों व अन्य विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने उनको नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।