कानपूर, देहात (जनमत ) :- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, और मुख्यमंत्री के जनपद कानपुर देहात में संभावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद कानपुर देहात के डेरापुर तहसील क्षेत्र के परौंख गांव का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम पथरी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की |
इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने अंबेडकर पार्क पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा पुस्तकालय मे पठन-पाठन का कार्य कर रहे बच्चों से हालचाल लिया, इसके बाद मुख्यमंत्री जी ने मिलन केंद्र पहुंच वहां पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत देहाती बुकनू का माननीय मुख्यमंत्री जी ने लोकार्पण किया एवं समूह की महिलाओं की प्रशंसा की |
समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे उत्पाद का विस्तृत जानकारी ली, इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम स्थल, मंच इत्यादि में पहुंचकर वहां पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया तथा संपूर्ण कार्य को सकुशल तरीके से संपन्न करने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए|
वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री जी ने झलकारी बाई राजकीय विद्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की तथा मुख्यमंत्री जी ने निम्न आदेश जारी की, जिसमें उन्होंने कहा कि हर जगह स्वच्छता हो कहीं गंदगी ना मिले, कोई अव्यवस्था ना हो, कोई बनावटी पन ना हो |
सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था हो, कार्यक्रम के समय को देखते हुए लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने का समय 12:00 बजे होना चाहिए, जिससे उनको गर्मी से बचाया जा सके, किसी के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए, सभी के साथ सद् व्यवहार किया जाए, दिन में विद्युत बल्ब बंद होने चाहिए, जनसभा स्थल पर माइक इत्यादि की व्यवस्था सही प्रकार से होनी चाहिए, गांव के हर घर एवं अंबेडकर पार्क में तिरंगा झंडा अवश्य फहराया जाए|
जिस साधन से लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर लाया जाए उन्हें सम्मान के साथ उसी साधन से वापस पहुंचाया जाए, कार्यक्रम के बाद लाभार्थियों को लंच पैकेट इत्यादि वितरित किए जाएं, जनप्रतिनिधिगण गांव में कैंप करेंगे, जैसे ही कार्यक्रम समापन हो किसानो को उनकी क्षति का भुगतान कर दिया जाए, कार्यक्रम के बाद स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाए ।
इस मौके पर मंडलायुक्त कानपुर डॉ0 राजशेखर, एडीजी भानु भास्कर, आईजी रेंज कानपुर, जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय आदि जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहें |
REPORTED BY – AKHILESH TRIVEDI
PUBLISHED BY – VISHAL MISHRA