होटल संचालक को चोरी के मोबाइल चलाने के आरोप में उठाया : – इंचार्ज सुधीर कुमार-

CRIME UP Special News

मैनपुरी (जनमत ):- जनपद मैनपुरी घिघोरा थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड के पास चोरी के मोबाइल चलाने के आरोप में पुलिस ने होटल संचालक को उठाया था | बताया जा रहा है कि घिघोरा थाना क़स्बा इंचार्ज सुधीर कुमार ने होटल संचालक को चोरी के मोबाइल चलाने के आरोप में उठाया था और बीस हज़ार रुपये लिए थे | कस्बे के इंचार्ज सुधीर कुमार द्वारा पीड़ित के दोनों मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया गया |

जबकि होटल संचालक का कहना है कि जिस व्यक्ति से उसने मोबाइल ख़रीदा था वह व्यक्ति मोबाइल का बिल लेकर बताये हुए थाने पर मौके पर पहुच गया और बिल भी दिखाया गया | जिसके बावजूद भी इंचार्ज द्वारा मोबाइल नहीं लौटाया गया | क़स्बा इंचार्ज सुधीर कुमार पर पीड़ित ने गम्भीर आरोप लगते हुए यह भी जानकारी दी है कि कस्बे के इंचार्ज सुधीर कुमार मोबाइल मांगने पर अक्सर टेहला देते है और मोबाइल की ज्यादा मांग करने पर नए मोबाइल को लाकर देने की बात कहकर टाल देते हैं दरोगाजी |

थाना क़स्बा इंचार्ज पहले भी अपने कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में रहा है | स्टिंग ऑपरेशन में पीड़ित होटल संचालक ने यह बोला है कि साहबजी ने बीस हज़ार रुपये भी ले लिए और मोबाइल को भी जब्त कर लिया | उत्तर प्रदेश की पुलिस की कार्यप्रणाली में अक्सर कुछ नया निकल कर सामने आता है | अब क्या उत्तर प्रदेश कि पुलिस मोबाइल का मोहताज है ? एक तरफ जहाँ पुलिस विभाग के उच्च कर्मियों द्वारा पुलिस की कार्यशैली को लेकर पुलिस की गरिमा व छवि को धूमिल न हो इसपर विशेष ध्यान देती है तो वही कुछ लापरवाह पुलिस कर्मचारी पुलिस की छवि को और धूमिल करते दिखाई पड़ते है |

क़स्बा के इंचार्ज सुधीर कुमार ने न केवल बीस हज़ार रुपये लिए बल्कि पुलिस ने पीड़ित को लॉकअप में बंद किया था और साथ ही दोनों मोबाइल भी जब्त कर लिया था | सुधीर कुमार पहले भी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में रहे है | जिसका वीडियो वायरल हुआ है |

Reported by – Gaurav Pandey

 

Published By – Vishal Mishra