देश विदेश(जनमत): ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन ने माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी बन गई। अमेजन का मार्केट पूंजीगत 702.5 बिलियन डॉलर हो गया है जो माइक्रोसॉफ्ट के 699.2 बिलियन डॉलर से ज्यादा है| वही तीसरे नंबर पर अल्फाबेट और चौथे पर एपल रही है।
अमेजन ने जैसे ही ये उपलब्धि पाई तो उसी के साथ साथ कंपनी के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। जानकारी के अनुसार इसके पहले भी जेफ बेजोस लंबे समय से दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए थे।
वहीं, लगातार 7 वर्ष दुनिया की सबसे अमीर कंपनी रहने के बाद ऐपल पिछले साल दिसंबर में माइक्रोसॉफ्ट से पीछे रह गई थी। 15 मई 1997 को 18 डॉलर पर अमेजन के शेयर की लिस्टिंग हुई। फिलहाल यह 1,629.51 डॉलर है। आईपीओ में 1000 डॉलर के निवेश की वैल्यू अब 8 लाख 96 हजार डॉलर से भी ज्यादा हो गई है।