कानपुर (जनमत ) :- कानपुर हिंसा के बाद पहले जुम्मे की नमाज़ को लेकर बुलंदशहर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं |शुक्रवार 10 जून को कानपुर हिंसा के बाद पुरे प्रदेश में अलर्ट \डीएम-एसएसपी ने किया बुलंदशहर के संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया |
जनता से की अपील आपस में बनाए रखें सौहार्द। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई।डीजीपी मुख्यालय से सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए है |एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिस कप्तानों को दिए निर्देश, माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटे, चाहे वो किसी भी संप्रदाय का हो।
सड़कों पर उतरे डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार, भारी पुलिस बल के साथ सिटी क्षेत्र के बाजार, संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में किया पैदल मार्च, इन क्षेत्रों की ड्रोन से कराई निगरानी ।आमजन से की अपील, जिले में शांति, कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का करें सहयोग, असामाजिक तत्व और अफवाह व उन्माद फैलाने वालों से रहें सतर्क, तुरंत पुलिस को करें सूचित ।ड्रोन कैमरो से कराई जा रही है संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी |
Reported By – Satyaveer Singh
Published By- Vishal Mishra