लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर व पुलिस मुख्यालय स्थिति पर नजर रखें हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।यूपी के कई जिलों में जुमे की नवाज के बाद प्रदर्शन किया जा रहा है। कई जगह सिर्फ नारेबाजी हो रही है तो प्रयागराज में स्थिति तनावपूर्ण है। यहां पुलिस पर उपद्रवियों ने पत्थर व देसी बम से हमला किया। वहीं सीएम योगी ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। हालांकि पूरे प्रदेश में जुमे को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग भी इस तरह के प्रदर्शनों को रोकने का प्रयास कर रहा है। अलीगढ़ में पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के विरोध में सोशल मीडिया पर बंद के आह्वान की अफवाह पर शुक्रवार को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बाजार बंद रहे।
जबकि शहर मुफ्ती ने पत्र जारी करके शहर बंद के आह्वान की अपील को नकारा है।भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान को लेकर मुरादाबाद में जुमे की नमाज को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। जिससे माहौल गरमा गया है।भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान को लेकर मुरादाबाद में जुमे की नमाज को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। जिससे माहौल गरमा गया है।प्रयागराज में अटाला इलाके में प्रदर्शनकारियों ने आरएएफ की गाड़ी में आग लगाने की कोशिश की। डीएम ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं। हालात काबू पाने के लिए लाठीचार्ज का आदेश दिया गया है। पुलिस ने उपद्रवियों पर कार्रवाई करते हुए बल का प्रयोग किया है। अटाला रोड से उपद्रवी खदेड़े जाने से नुरुल्लाह रोड के आसपास के इलाके में पहुंच गए हैं। फिलहाल नुरुल्लाह रोड पर बुड्ढा ताजिया मस्जिद के पास उपद्रवी जमा हैं। नुरुल्लाह रोड पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ ही आरएएफ ने रबर बुलेट का भी इस्तेमाल किया है। हालात पर काबू पाने के लिए प्रयागराज में अतिरिक्त पुलिस भेजी जा रही है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…