लखनऊ (जनमत ) :- माध्यमिक शिक्षा परिषद के आदेश की अवहेलना करने वाले लखनऊ के 38 निजी स्कूलों की मान्यता प्रत्यहरण की संस्तुति जिला विद्यालय निरीक्षक ने कर दी है। इन स्कूलों को लगातार स्कूल की वेबसाइट, छात्रो-शिक्षकों की ईमेल आईडी, वेब पेज आदि परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के रिमांइडर दिए जा रहे थे लेकिन इन स्कूलों आदेश का पालन नहीं किया।
बीते सोमवार को ही जिला विद्यालय निरीक्षक ने 51 निजी विद्यालयों को आखिरी नोटिस जारी कर 14 जून तक सभी विवरण अपलोड करने के आदेश दिए थे। जिसमें से सिर्फ 13 स्कूलों ने समय सीमा में विवरण अपलोड किया और 38 विद्यालयों ने आदेश नहीं माना। जिसके बाद डीआईओएस डा. अमरकांत सिंह ने 38 स्कूलों की सूची बनाकर मान्यता प्रत्यहरण की संस्तुति माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव से कर दी है।
भगवान बख्श सिंह इंटर कॉलेज, सूर्योदय पब्लिक इंटर कॉलेज, साई पब्लिक इंटर कॉलेज, रामा कान्वेंट इंटर कॉलेज, खुर्रम नगर गर्ल्स इंटर कॉलेज, बाल विद्या बालिका विद्यालय, आरएन मॉन्टेसरी स्कूल, बेस्ट करियर गर्ल्स स्कूल, नागेश्वरी मेमोरियल इंटर कॉलेज, महर्षि बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कास्मोपॉलिटन इंटर कॉलेज, पीस कान्वेंट इंटर कॉलेज, स्कैस निकेतन हाईस्कूल, आदर्श इंडिया मान्टेसरी इंटर कॉलेज, सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज, ग्रामोदय शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज, आर्यन अकादमी इंटर कॉलेज, एसकेडीएम इंटर कॉलेज, ज्ञान दीप पब्लिक इंटर कॉलेज, श्रीराम मेमोरियल इंटर कॉलेज, बीडी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, ब्रिज भूषण इंटर कॉलेज, काकोरी कन्या इंटर कॉलेज, पी शील इंटर कॉलेज, दिव्यशिक्षा ज्ञानपीठ इंटर कॉलेज, मिस्टिकल रोज गर्ल्स इंटर कॉलेज, न्यू स्टैण्डर्ड चिल्ड्रेन अकादमी, लखनऊ एम पब्लिक स्कूल, कैपिटल कान्वेंट इंटर कॉलेज, देवकली बालिका इंटर कॉलेज, सनराइज पब्लिक इंटर कॉलेज, राजा पब्लिक हाईस्कूल, बीआर माण्टेसरी, केडीएस पब्लिक इंटर कॉलेज, टाउन हाल पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल, सेंट एन्स इंटर कॉलेज, मानव शांति शिक्षा निकेतन, ज्ञान मंदिर शिक्षा कन्या इंटर कॉलेज शामिल है |
Posted By – Vishal mishra