जिले की सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत मजिस्ट्रेट की अगुवाई में चलाया अभियान :-दीपाली भार्गव

Uncategorized

फरुखाबाद( (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के शहर के प्रमुख बाजार चौक चौराहे पर जिला प्रशासन की ओर से चौक पर स्थापित अवैध टाइम सेंटर के मालिक को खुद सरकारी जमीन से कब्जा छोडऩे का समय गुरुवार शाम ५ बजे का ही टाइम दिया गया लेकिन समय के हिसाव से जिला प्रशासन का बुलडोजर सामने पहुंच गया और अधिकारियो के आने का इन्तजार करता रहा जिले की शहर क्षेत्र सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के आने के मजह १० मिनट बाद अबैध रूप से नाले पर बनायी गयी ५ मंजिला इमारत को गिराने का काम शुरू हो गया |

जिले की सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत नगर मजिस्टे्रट दीपाली भार्गव  की अगुवाई में अवैध अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत चौक पर स्थित अवैध टाइम सेंटर स्टे की अवधि वर्ष 2021 में ही समाप्त हो जाने के उपरान्त नगर पालिका ईओ रविन्द्र कुमार ने टाइमें सेंटर के मालिक कृष्णकान्त गुप्ता गुप्ता को नोटिस दिया। जिसमें 16 जून शाम 5 बजे तक का खुद हटा लेने की अवधि के पश्चात नगर पालिका द्वारा हटवाये जाने पर उसका खर्चा भी टाइम सेंटर के मालिक से वूसल किया जायेगा। आज दोपहर से ही लोग रुक-रुककर टाइम सेंटर को देखते नजर आये।

 

कुछ लोग तो अपना काम को छोड़कर टाइम सेंटर को देखने गये कि आखिर किस समय गिराया जायेगा। नगर पालिका की ओर से पूरी तैयारी थी नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने वह कर दिया जो दशकों से अच्छे-अच्छे अफसर नही कर पाये| शुक्रवार शाम टाइम सेंटर पर आखिर बुलडोजर चला दिया| सुबह तक पूरे भवन को गिराया जायेगा|

दरअसल शुक्रवार को सुबह से जिला प्रशासन जुमे की नमाज को लेकर एलर्ट रहा| नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टाइम सेंटर का ध्वस्तीकरण शुरू करा दिया गया| उसके शटर आदि भी तोड़ दिये गये| छत के ऊपर से मजदूरों के माध्यम से ध्वस्तीकरण शुरू करा दिया गया| शनिवार सुबह भवन जमीन से मिलानें की तैयारी है| मौके पर भीड़ जमा हो गयी| मेले सा नजारा नजर आ रहा था| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि रात में भी ध्वस्तीकरण का कार्य जारी रहेगा |

Reported By – Varun Dubey

Published By – Vishal Mishra