लखनऊ (जनमत) :- जहाँ अब देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है. वहीँ इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के गठबंधन ने इसका शोरगुल बड़ी तेजी से बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में बसपा से ऐतिहासिक गठबंधन करने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है। गठबंधन के बाद से ही सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं और बयानों का दौरान जारी है।
वहीँ अब बयानो का दौर ज़ारी हो गया है, एक अखबार को दिए अपने बयान में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 25 मिनटों की मुलाकात में हमनें 25 सालों की दुश्मनी भुला दी। यह दिल्ली में चार जनवरी को हुई हमारी मीटिंग में हुआ जहां हमनें सीट बंटवारे को लेकर बात की। अखिलेश ने बताया कि चार जनवरी की मुलाकात से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती से केवल एक ही बार मिले थे जब दोनों पार्टियों ने फूलपुर और गोरखपुर में मिलकर मार्च 2018 में भाजपा को हराया था।