लखनऊ (जनमत) :- सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के चलते उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे की अवध-असम एक्सप्रेस, कामाख्या-भगत की कोठी सहित तमाम ट्रेनें निरस्त कर दी गईं। वहीं, दर्जनभर ट्रेनों को रास्ते में रोककर चलाया गया, जिससे गाड़ियां चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर देरी से पहुंचीं। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे ने लोगों से जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनंदविहार एक्सप्रेस, 02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, 11062 जयनगर-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गईं। वहीं, उत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 12435 जयनगर-आनंदविहार टर्मिनल गरीबरथ, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस व 12391 राजगीर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को रद्द कर दिया।
02569 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को समस्तीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। ऐसे ही 12530 लखनऊ -पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को गोरखपुर में, 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस को सिमरी बख्तियापुर में, 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस को समस्तीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। वहीं, 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस को बरौनी से 450 मिनट की देरी से चलाया गया।