लखनऊ(जनमत):- अशोक कुमार मिश्र, अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा), मुख्य परियोजना प्रबंधक/RLDA तथा लखनऊ मण्डल एवं निर्माण संगठन के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ गोमती नगर स्टेशन पर प्रदत्त यात्री सुविधाओं एवं टर्मिनल विकास के अर्न्तगत हो रहे निर्माण कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया गया।
अपने निरीक्षण के दौरान मिश्र ने गोमती नगर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार, सर्कूलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, फुट ओवर ब्रिज तथा द्वितीय प्रवेश द्वार आदि का निरीक्षण किया। अपर महाप्रबंधक महोदय ने मौके पर मौजूद अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) तथा मुख्य परियोजना प्रबंधक/RLDA से टर्मिनल विकास कार्यो के संबंध मे चर्चा की एवं अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए।
निरीक्षण के अन्त में उन्होंने समस्त अधिकारियों के साथ कार्यो को शीघ्र-अतिशीघ्र योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गोमतीनगर स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं तथा परिचालन संबंधी अनुरक्षण कार्यो के विकास एवं विस्तार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दूसरे चरण में उन्होंने ऐशबाग-मानकनगर खण्ड पर स्थित न्यू रेल लिंक तथा रेल ओवर रेल ब्रिज के निर्माण कार्यो का जायजा लिया। रेल ओवर रेल ब्रिज के निर्माण के उपरान्त ट्रेनों की परिचालनिक क्षमता एवं समय पालन मे वृद्धि होगी। तदुपरान्त उन्होंने उपस्थित अधिकारियों के साथ ऐशबाग- मानक नगर रेल खण्ड पर स्थित गेट सं0 – 05 का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक,वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/समाडि, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर /तृतीय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/कर्षण, उप मुख्य इंजीनियर-।/ निर्माण , उप मुख्य इंजीनियर-।।/ निर्माण, मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/ENHM, कोचिंग डिपो अधिकारी/लखनऊ, सहायक परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|