एजुकेशनल एंड सोशल सर्विस नाम से संचालित फर्जी संस्था :-

CRIME UP Special News

चंदौली (जनमत ) :- खबर यूपी के चंदौली जनपद से है जहां, सदर कोतवाली के फुटिया गांव में जेएसयू इंडिया एजुकेशनल एंड सोशल सर्विस के नाम से फर्जी संस्था ने सैकड़ों लोगों से लगभग 20 करोड़ लेकर फरार हो गए हैं आपको बता दें कि सदर कोतवाली के फुटिया गांव में फर्जी तरीके से संचालित जेएसयू इंडिया एजुकेशनल एंड सोशल सर्विस संस्था लोगों से होम ट्यूटर भर्ती से संबंधित लालच देकर लगभग 20 करोड़ लेकर फरार हो गए |

आपको बता दें कि नगर के पीड़ित ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि यहां एक ट्रस्ट द्वारा ऑफिस खोला गया था जिसमें बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जा रहा था |

लेकिन रजिस्ट्रेशन के नाम से कुछ अमाउंट लिया जाता था बताया कि संस्था वालों ने बताया था कि बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी एवं पढ़ाने वालों को साढ़े सात हजार रुपए सैलरी दी जाएगी, वही एक बच्चे से ₹4000 लेते थे ऐसे लगभग यहां 9000 संख्याएं हैं, वही बताया कि लगभग 20 करोड़ लेकर फरार हुए हैं |

Reported By- Umesh Singh 

Published By- Vishal Mishra