लखनऊ(जनमत):- वाराणसी- जाफराबाद-सुल्तानपुर- उतरेटिया-लखनऊ के रहमतनगर- छन्दरौली उपखंड के मध्य निर्माण कार्य के कारण 23.06.22 (गुरुवार) को प्रातः 07:00 बजे से 15:00 बजे तक(कुल 08:00 घंटे) का ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लाक लिया जाएगा जिसके कारण निम्नलिखित यात्री गाड़ियाँ प्रभावित होंगी, जिनका विवरण निम्नवत है:-
निरस्त होने वाली गाड़ियाँ :-
1- गाड़ी संख्या 20401/20402 (वाराणसी- लखनऊ- वाराणसी सुपर फ़ास्ट शटल ) दिनांक 23.06.22 को निरस्त रहेगी l
2- गाड़ी संख्या 04107/04108 (उतरेटिया-सुल्तानपुर- उतरेटिया मेमो )दिनांक 23.06.22 को निरस्त रहेगी l
मार्ग परिवर्तन
1- दिनांक 22.06.22 को आरम्भ होने वाली गाड़ी संख्या 12238 (जम्मूतवी – वाराणसी, बेगमपूरा एक्सप्रेस ) का मार्ग परिवर्तित करके इस गाड़ी को लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते संचालित किया जाएगा l
2- दिनांक 22.06.22 को आरम्भ होने वाली गाड़ी संख्या 13240 (कोटा-पटना एक्सप्रेस ) का मार्ग परिवर्तित करके इस गाड़ी को लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते संचालित किया जाएगा l
3- दिनांक 22.06.22 को आरम्भ होने वाली गाड़ी संख्या 13414 (दिल्ली-मालदा टाउन, फरक्का एक्सप्रेस ) का मार्ग परिवर्तित करके इस गाड़ी को लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते संचालित किया जाएगा l
4- दिनांक 22.06.22 को आरम्भ होने वाली गाड़ी संख्या 12328 (देहरादून-हावड़ा, उपासना एक्सप्रेस) का मार्ग परिवर्तित करके इस गाड़ी को लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते संचालित किया जाएगा |
उक्त जानकारी रेखाशर्मा(वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे, लखनऊ) के द्वारा प्राप्त हुई|