एटा (जनमत ) :- गर्मी का मौसम आते ही भारत के कुछ राज्यो में गर्म हवाओं का खतरा बढ़ने लगता है, जिसको लेकर के मौसम विभाग के द्वारा एडवाइजरी जारी की जाती है,जिसमें कहा जाता है दोपहर के समय धूप में बाहर न निकलें।
दरअसल इस समय उत्तर प्रदेश में भयंकर गर्मी का मौसम चल रहा है,पारा 45 से 48 डिग्री तक पहुच रहा है। ऐसे में हम आपके लिये उत्तर प्रदेश के जनपद एटा से 70 किमी दूर अलीगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम नगला तुलई से एक कहानी लेकर आये है।इस गॉव के रहने वाले लोग दोपहर में गर्म हवाये शुरू होते ही घरों में न रह करके बाहर निकल करके बैठते है और गर्म हवा के बीच मे अपनी जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं।
जनपद एटा के तहसील एवम विकासखंड क्षेत्र अलीगंज की ग्राम पंचायत राजा का रामपुर देहात के ग्राम नगला तुलई के रहने वाले लोग इस समय चल रही गर्म हवा के बीच मे अपने घरों को छोड़ करके पेडों की छांव में अपनी जिंदगी चला रहे है।हमारी टीम ने इस बारे में जानने की कोशिश की तो सामने आया इस गॉव में आजादी के सात दशकों के बाद में भी बिजली नही पहुची है,जिसके कारण अब इस गॉव में बच्चे बीमार पड़ रहे है,गॉव के समीप से निकली हुई नहर और गंदे पानी के नाले की वजह से जहरीले कीड़े इत्यादि का भी खतरा रहता है,गॉव में साँप,बिच्छू,कातर इत्यादि जहरीले कीड़ो का भी खतरा बड़ा रहता है।
गांव के ही वाशिंदों का कहना है कि हमारे गॉव में अभी तक बिजली नही आई है,हमारी उम्र इस समय 55 साल की है,जब से मैंने याददाश्त संभाली है तब से हम लोग गॉव में बिजली लाने की कोशिश में लगे हुये,लेकिन बिजली नही आ पा रही है,गॉव में बिजली न होने की वजह से दोपहर के समय मे हम लोग अपने घरों से बाहर आ करके बैठते है,कोई लोग अपने घरों से बाहर बने रास्ते मे बैठता है तो कोई मंदिर के पास बने चबूतरे पर बैठता है,क्योकि यहां पर छांव रहती है,घरों के अंदर गर्मी की वजह से उमस होती है और दीवारें और छते गर्म होने की वजह से तपती रहती है,इस लिए घरों के अंदर रहना संभव नही हो पाता है।
आपको बताते चले इस गॉव की कुल वोटिंग आबादी 125 के आसपास है वही गॉव की कुल आबादी 350 लोगों के आसपास की है,इस गॉव के लोग आज भी अपने मोबाइल फोन चार्ज करने लिये 2 किमी दूर नजदीकी कस्बे राजा का रामपुर में जाते है।
गॉव के रहने वाले शिक्षक अमरनाथ नें बताया कि गर्मी में हाल बेहाल हो जाता है,ऐसे में बच्चे सही से पड़ नही पाते है,वैसे तो गॉव में कोई स्कूल नही है,गॉव में बिजली न होने के कारण बच्चे मोमबत्ती लगा करके पढ़ते है,लेकिन किसी बच्चे को तैयारी करने लिए तो खासी मात्रा में एक रकम को केवल मोमबत्ती के लिए व्यय करनी पड़ेगी,जो कि गॉव के रहने वाले बच्चो के लिए ये सम्भव नही है,अगर गॉव में बिजली आ जाये तो हम लोग भी अपने घरों में पंखे कूलर लगा करके दोपहर और रात में हमारे बच्चे पढ़ सकते है, और दोपहर में गर्मी से बचने के लिए गर्म हवा के बीच में नही जाना पड़ेगा।
गांव के लोगों ने कहा कि अपनी लड़कियों की शादी करने से बचते है,अगर शादियां हो भी जाती हैं तो लड़कों की शादी में मिलने वाले सामान में पंखा,कूलर,फ्रिज आदि का उपयोग नही कर पाते है,गॉव में लड़कियों की बारात आती है तो वो भी रिश्तेदार अंधेरे में रहते है,अब इस गर्मी के सीजन में बच्चे बुजुर्ग बीमार पड़ रहे है,अब हम केवल जलते हुए बल्ब को देखना चाह रहे है।
विद्युत उपकेंद्र अलीगंज के एसडीओ सोनू कुमार कहते है राजा का रामपुर विद्युत केंद्र के अधीन पढ़ने वाले ग्राम नगला तुलई को ‘रिवैम्पड स्कीम’ में शामिल करने लिए उच्चाधिकारियों के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है,जैसे ही अनुमति मिलती है कार्य प्रारंभ करवा दिया जायेगा।फिलहाल अभी भी नगला तुलई के लोग अपने गॉव के अंधेरे में जलता हुआ बिजली का बल्ब देखना चाहते है,वही ग्रामीणों को कितनी गर्मी गर्म हवाओं के बीच मे गुजारनी पड़ेगी इस सवाल का भी जवाब नही मिल पाया।100 वर्ष की उम्र पार कर चुके राजाराम आज भी बिजली के बल्ब की तरफ टकटकी लगाये देख रहे है मानो सवाल कर रहे हो आखिर कब हमारे बच्चे इसकी रोशनी में पढ़ेंगे।
Reported By – Nand Kumar
Published By- Vishal Mishra