लखनऊ(जनमत):- नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-3), लखनऊ के अध्यक्ष एवं निदेशक भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान द्वारा राजभाषा प्रगति के क्षेत्र में लखनऊ नगर स्थित सभी 70 केन्द्रीय कार्यालयों में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ को अक्टूबर 2021-मार्च 2022 की छमाही अवधि के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन एवं कार्यालयी कार्यो में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रथम पुरस्कार स्वरुप शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस विशेष उपलब्धि के साथ ही इसी अवधि के दौरान ‘हिंदी कार्यशालाओं’ के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। लखनऊ मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के कुशल निर्देशन एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी के नेतृत्व में राजभाषा कार्यान्वयन के प्रति मण्डल का राजभाषा विभाग सतत् सजग प्रहरी भूमिका का निर्वाहन कर रहा है।
मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने मण्डल को प्राप्त इस उपलब्धि के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होनें कहा कि, इससे मण्डल का गौरव बढ़ा है तथा इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|