फर्रुखाबाद (जनमत) :- उत्तर प्रदेश सरकार में कर्मचारियों पर किये जा रहे उत्पीड़न के मामले बंद नहीं हो रहे है | ताज़ा मामला फर्रुखाबाद के फतेहगढ के विकास भवन मोहल्ला का बताया जा रहा है | जहाँ जिला विकास अधिकारी के आशुलिपिक के इस्तीफा का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ | आंशुलिपिक का इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद योगी राज में कर्मचारियों के उत्पीड़न का लेकर चर्चाएँ शुरू हो गयी है | कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से आहात से डीडीओ के आशुलिपिक ने इस्तीफा दिया है | वायरल पत्र में कार्यालय में स्वार्थी लोगों के बीच कार्य ना करने का आशुलिपिक ने आरोप लगाया |
प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आते अक्सर आपको नज़र आ ही जाते है जिनमें कर्मचारियों को किसी अधिकारी द्वारा किसी कर्मचारी को उत्पीड़ित किया जाता है | वहीं योगी सरकार की कोशिश यही है कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ,या फिर कोई भी संस्था का अधिकारी अपने संस्था के कर्मचारियों के ऊपर दबाव , और उत्पीड़न का कार्य न करे | साथ ही ऐसे कर्म में सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश योगी सरकार निरंतर देती रहती है | बावजूद इसके कर्मचारियों पर अपनी साख दिखने की होड़ में लगातार कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है |
Reported By – Varun Dubey
Published By – Vishal Mishra