हरदोई में दो ऑक्सीजन प्लांटों में आई खराबी

UP Special News

हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मेडिकल कॉलेज द्वारा जिला अस्पताल को अधिग्रहित कर उसका नाम भले बदलकर अब स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कर दिया गया हो लेकिन अस्पताल की दशा नहीं बदल पा रही है। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की हुई किल्लत के बाद जिला अस्पताल में चार नए ऑक्सीजन प्लांट लगवाए गए थे लेकिन यहां लगे दो ऑक्सीजन प्लांट में टेक्निकल खराबी है जिसको सही कराया जा रहा है।मेडिकल कालेज की प्राचार्य का कहना है कि टीम जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर लेगी।

 

हरदोई के मेडिकल कालेज में लगे 2 ऑक्सीजन प्लांट पिछले कई दिनों से खराब है।हालांकि यहांन चार प्लांट लगाए गए है लेकिन दो में टेक्निकल खराबी है जिसके चलते इन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है।ऐसे में रोगियों के तीमारदारों ने बताया कि उनको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।तीमारदारों का कहना है कि यहाँ ऑक्सीजन व्यवस्था बन्द हैं किसी भी गम्भीर हालात में मरीज़ को लखनऊ मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया जाता है।मेडिकल कालेज की प्राचार्या डॉ वानी गुप्ता का कहना है कि तकनीकी समस्या हैं जिन्हें सही करने के लिए इंजीनियर लगे हुए है जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey