देश-विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में चीनी सरकार ने सीमा पर जहाँ युद्धक टैंक बढ़ा दिए वहीँ अब इस ओर केंद्र सरकार ने रणनीतिक महत्वपूर्ण स्थानों के 29 राष्ट्रीय राजमार्गों पर हवाई पट्टियां बनाएगा जिनका इस्तेमाल लड़ाकू विमान की आपातकालीन लैंडिंग के लिए किया जाएगा, जिससे भारत की पहुच सीमा तक बेहद आसान हों जाएगी और आपात स्थिति में यह देश के लिए निर्णायक भूमिका भी निभाएगा। इस बात की पुष्टि परिवहन मंत्रालय ने की है.
यह भी पढ़े- प्रदेश के कई अस्पतालों में आयकर का पड़ा छापा…
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने 2016 में रक्षा मंत्रालय और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के साथ एक अंतर-मंत्रालयी संयुक्त समिति के गठन की घोषणा की थी। यह प्रस्तावित पट्टियां जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, मणिपुर और पश्चिम बंगाल की अतंरराष्ट्रीय सीमा पर बनाई जाएंगी। तीन प्रस्तावित पट्टियां ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले राजमार्गों पर बनाई जाएंगी जो कि माओवाद प्रभावित हैं।आपातकालीन पट्टियों का निर्माण दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी करने की योजना भी बनाई जा रही है. जिससे आपात स्थिति से निपटने की ताक़त और बढ़ जाएगी.