बिजली उपभोक्ता जल्द ले “एकमुश्त समाधान योजना” का लाभ….

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में बिजली बकायेदारों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ी योजना के तहत लोगों को बकाया मुक्त कराए जाने के लिए अभियान चला रही है। जिस में शामिल होने के साथ लोग बकायदारी से मुक्त हो सकते हैं।वही ऊर्जा मंत्री ने योजना  जरिये 20 लाख लोगों को लाभ दिलाने और इस योजना में शामिल होने वालों को 30 से 40% तक की छूट दिए जाने का दावा किया है।

 

 

 

 

 

 

 

इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने बताया  कि उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जिनके पास बिल का बकाया है उनके लिए एक महीने  पहले सीएम की अनुमति से ऊर्जा विभाग ने एक बहुत ही अच्छी एक मुश्त समाधान योजना लेकर आये हैं। वहीँ ये ओटीएस मुक्त योजना है।इसमें वर्तमान में 20 लाख से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं और 1500 करोड़ रूपया जो उसकी किस्त है  वह जमा हो चुकी  है। साथ ही जानकारी दी कि यह योजना जून माह में समाप्त होने वाली है। इसलिए इन बड़ी संख्या में  जल्द से जल्द लोग शामिल हो इस योजना के माध्यम से उनके  बिल  में 30 से 40% की छूट मिल रही है। इसलिए जिनका भी बकाया है वो लोग  आगें आयें और इस योजना का बढ़ चढ़ कर लाभ ले.

REPORT- AZAM KHAN… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..