बरेली (जनमत) :- पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के मिथलेश कुमार, ट्रैक मैंटेनर-।। गैंग सं. 23 अधीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ), कन्नौज खुदागंज-कमालगंज-फतेहगढ़ रेल खंड पर किमी सं. 116/0 से 121/0 तक बीट में कार्यरत ने 23 जून, 2022 को कीमैन की ड्यूटी पर इलाका देखने दौरान किमी सं. 120/17-18 में टंग रेल में हुए क्रेक को देखा और त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रेक को संरक्षित कर इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को सूचना तत्काल दी, जिसके फलस्वरूप एक संभावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका।
मिथलेश कुमार की पैनी दृष्टि, कत्र्तव्यपरायणता एवं सूझबूझ को दृष्टिगत रखते हुए मनोबल के संवर्धन के लिए मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी के साथ ही इसके परिणाम ये रहा कि संभावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका जो की बेहद जरूरी भी होजाता है.
PUBLISHED BY:- AMBUJ MISHRA…