शिक्षक स्वागत समारोह में, सम्मानित हुए सी.एम.एस. के शिक्षक व छात्र

UP Special News

लखनऊ (जनमत ) :-  सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ‘शिक्षक स्वागत समारोह’ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. शिक्षकों के साथ ही विद्यालय के पूर्व व वर्तमान मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी लगन, मेहनत व मेधात्व के दम पर शैक्षणिक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर सी.एम.एस. का गौरव बढ़ाया है। इससे पहले, मुख्य अतिथि के रूप में पधारी लखनऊ की महापौर सुश्री संयुक्ता भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उदघाटन किया एवं सी.एम.एस. शिक्षकों व छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सुश्री भाटिया ने कहा कि सी.एम.एस. शिक्षक छात्रों का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं। बच्चे देश का भविष्य हैं और शिक्षक ही उन्हें महान इन्सान बनाकर देश का भविष्य संवारते हैं।

इस अवसर पर रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच आईएएस, पीसीएस व अन्य सेवाओं में चयनित सी.एम.एस. छात्रों, विदेशों की टॉप यूनिवर्सिटी में उच्चशिक्षा हेतु स्कॉलरशिप के साथ चयनित छात्रों, क्लैट, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना, कैट, एनडीए आदि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराने वाले मेधावी छात्रों को खास तौर पर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारम्भ ‘स्कूल प्रार्थना’ एवं ‘वंदे मातरम’ की भावपूर्ण प्रस्तुतियों से हुआ। इसके साथ ही ‘सर्वधर्म प्रार्थना’, ‘विश्व एकता प्रार्थना’ एवं ‘प्रार्थना नृत्य’, गीत ‘स्कूल चलो, स्कूल चलो, स्कूल चलेंगे’, कोरियोग्राफी ‘नेकी की राह’, कव्वाली आदि विभिन्न आकर्षक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. शिक्षकों की अतुलनीय मेहनत व लगन का ही यह परिणाम है कि विद्यालय के छात्र आज देश में ही नहीं अपितु सारे विश्व में विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शिक्षा में नैतिकता और मानवता का समावेश जरूरी है और बच्चों को चरित्रवान बनाने में शिक्षकों का अहम योगदान है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षक प्रशंसा के पात्र हैं जो छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें समाज का अच्छा नागरिक बना रहे हैं।

सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री रोशन गाँधी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये जबकि सी.एम.एस. की सुपीरियर प्रिन्सिपल एवं क्वालिटी अश्योरेन्स व इनोवेशन विभाग की हेड सुश्री सुस्मिता घोष ने शिक्षकों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया।

Reported By – Ambuj Mishra

 

Published By – Vishal Mishra