महराजगंज(जनमत):- महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के सेमरहवा , कजरी, संपतिया,धोतिहवा, के गरीब मजदूर चार माह पहले मुंबई के कुर्ला में सेंटरिंग का काम करते थे ।कुर्ला में एक चार मंजिला बिल्डिंग में तकरीबन 35-40 की संख्या में सेंटरिंग मजदूर रहते थे। जबकि वह बिल्डिंग काफी पुरानी व जर्जर हो चुकी थी ।वहां के स्थानीय प्रशासन द्वारा बिल्डिंग को तत्काल खाली करने का नोटिस दे दिया गया था बावजूद इसके बिल्डिंग के मालिक द्वारा वह बिल्डिंग जर्जर हालत में होने के बावजूद खाली नहीं कराया गया।
जबकि सोमवार रात 11:30 बजे के लगभग लगातार तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रात में बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई जिसमें शामू ,कुशहर पुत्र रामशब्द उम्र 25 वर्ष जबकि दोनों जुड़वा भाई थे । अनूप पुत्र राधेश्याम 23 वर्ष वही सेमरहवा के शिकन्दर पुत्र अनिल उम्र 22 वर्ष ,अनूप पुत्र मनोज राजभर उम्र 19 वर्ष, बीपीन यादव पुत्र रामनरेश यादव 18 वर्ष की मलवे में दबने से मौत हो गई। ग्राम पंचायत हनुमंगढिया के श्यामू पुत्र मशहर पुत्र रामसेवक जुड़वा भाई थे इनकी मलबे में दबने के कारण मौत हो गई ।
वही ग्राम पंचायत कजरी के अरविंद पुत्र राजेंद्र,गोविंद पुत्र राजेंद्र, रामराज पुत्र सोमई । गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वहीं अनिल वर्मा जगन्नाथ पासवान ने बताया कि यह घटना बहुत दुखद है जिला प्रशासन को इन सबका सहयोग करना चाहिए और आर्थिक मदद भी करनी चाहिए|