खेत में घूमने निकले अधिवक्ता को गोलियों से किया “छलनी”…

CRIME UP Special News

संभल (जनमत) :- यूपी के संभल जिले के बहजोई थाना इलाके के गांव फतेहपुर शमसोई में मंगलवार की सुबह छह बजे खेतों पर घूमने गए अधिवक्ता को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। अधिवक्ता को तीन गोली लगी हैं। घायल अधिवक्ता ने खुद ही परिजनों को फोन करके सूचना दी। घायल अधिवक्ता को गंभीर हालत में बहजोई से मुरादाबाद रेफर पर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना बहजोई क्षेत्र के गांव फतेहपुर शमसोई निवासी अमित शर्मा (40) मंगलवार की सुबह रोजाना की तरह खेतों पर घूमने निकले थे। गांव से करीब दो किलोमीटर दूर बुद्ध नगर खंडवा मार्ग पर तीन अज्ञात लोगों ने अधिवक्ता को रोक लिया और गोली मारी दी। एक गोली अधिवक्ता के सिर में, एक सीने में, एक पेट में लगी है।

इसके बाद आरोपी वहां से पैदल ही जंगल के रास्ते फरार हो गए। अधिवक्ता ने खुद ही फोन करके अपने पिता ओम प्रकाश को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें घायल अवस्था में सीएचसी बहजोई ले गए। वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया। वारदात में शामिल तीनों बदमाश पैदल ही आए थे और वारदात के बाद आरोपी खेतों के रास्ते फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी है। परिजनों अभी तक किसी भी तरह रंजिश से इंकार किया है।  एसपी संभल चक्रेश मिश्र ने बताया कि सुबह घूमने निकले अधिवक्ता को अज्ञात लोगों ने गोली मारी है। गंभीर हालत में मुरादाबाद रेफर किया गया है। परिजनों ने अभी इसी भी तरह की रंजिश नहीं बताई है। परिजनों की तहरीर और जांच के बाद दी सही जानकारी दी जा सकेगी। फिलहाल मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..