सीतापुर (जनमत ) :- आपको बताते चलें पूरा मामला सीतापुर जनपद के खैराबाद ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहिमाबाद का है जहां पर चुनावी रंजिश के कारण मौजूदा प्रधान ने कब्रिस्तान पर पानी की टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया है | जिसका विरोध सैकड़ों ग्रामीण कर रहे हैं । ग्रामीणों का आरोप है , कि हमारे पूर्वजों की यह कब्रें हैं | उन्हीं पर की टंकी का चुनावी रंजिश के कारण प्रधान निर्माण करवा रहे हैं जबकि पूर्व प्रधान द्वारा उसी स्थान से थोड़ी दूर पर निर्माण कार्य का एस्टीमेट बना था |
मगर उस स्टीमेट को कैंसिल करा कर केवल चुनावी रंजिश में कब्रों पर पानी की टंकी लगवाई जा रही है की अगर किसी की मौत होती है तो हम लोग कहां मुर्दा दफन करेंगे जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी खैराबाद से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह हमारे द्वारा नहीं और इसका निरीक्षण लेखपाल द्वारा किया गया है और तहसीलदार साहब ही इसे सही करा सकते हैं |
फिलाहाल ग्रामीणों ने बताया की जिला अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दे चुके हैं मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
Reported By – Anoop Pandey
Published By – Vishal Mishra