अयोध्या (जनमत ) :- तीन दिवसीय रामनगरी दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक का महाराष्ट्र राजनीति पर बयान।कहा विधान के अनुसार उद्धव ठाकरे को काम करने की आदत नहीं।स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे जिस प्रकार से काम करते थे उनके साथ और उनकी पीछे जो शक्ति थी कार्यकर्ताओं की।वह उद्धव ठाकरे के पास नहीं है।
पार्टी से 50 विधायक निकल जाना बड़ी बात है।अगर लड़ना है तो लड़ने की दृष्टि से लड़ना चाहिए।पार्टी के संगठन के पदाधिकारियो से शिवसेना उनसे एफिडेविट मांग रही है। पार्टी के साथ हूं या नहीं। इतने साल से जो आपके संगठन में है उनसे आफ एफिडेविट ले रहे हो यह साफ दिखाई दे रहा है कि जनतंत्र चलाने के लिए जो मानसिकता होनी चाहिए वह उद्धव ठाकरे में नहीं है। लोग कहते हैं दुनिया में सात अजूबे हैं उसमें भारत का एक ताजमहल भी है।अब आठवां अजूबा अयोध्या का राम मंदिर होगा |
Reported By – Azam Khan
Published By – Vishal Mishra