आजादी के अमृत महोत्सव पर रेल सुरक्षा बल द्वारा मोटरसाइकिल रैली का हुआ फ्लैग ऑफ

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- भारत की आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव सम्पूर्ण देश में मनाया जा रहा है | रेलवे सुरक्षा बल द्वारा भी इसमें बढ़-चढ़ कर  हिस्सा लिया जा रहा है |इस कार्यक्रम के मद्देनजर महानिदेशक /रे० सु० ब० के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल/लखनऊ मंडल, उत्तर रेलवे द्वारा पूरे मंडल में 30 जून से 14 अगस्त तक कई कार्यक्रम निर्धारित कर अलग-अलग रेलवे स्टेशनो तथा रेलवे सुरक्षा बल के पोस्टो पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ कराई जा रही है|

इसी के अंतर्गत लखनऊ मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उन्नाव स्टेशन से एक मोटरसाईकिल रैली का आयोजन किया गया था इसी क्रम में 05 जुलाई को मोटरसाइकिल रैली का फ्लैग ऑफ मंडलीय कार्यालय से अपर मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे,लखनऊ वीरेन्द्र सिंह यादव द्वारा किया गया | इस रैली में 20 सुरक्षा बल के जवान 10 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर उन्नाव से प्रारंभ होकर काकोरी,हरदोई,शाहजहाँपुर ,बरेली,रामपुर,मुरादाबाद, गजरौला,हापुड़,होते हुए कुल 599 किलोमीटर का सफ़र तय करके 11 जुलाई को दिल्ली पहुँचेगें |

इस रैली का नेतृत्व मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक ऊंचाहार द्वारा किया जा रहा है | इस रैली में प्रतिभाग करने वाले सदस्यों के लिए एक विशेष प्रकार की ड्रेस बनाई गई है जो आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित है |

दिल्ली में एकत्र होकर उत्तर रेलव के सभी मंडलों की एक संयुक्त मोटरसाइकिल रैली जलियाँवाला बाग, अमृतसर में पहुँचेगी यहाँ से उत्तर रेलवे के अतिरिक्त उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे की संयुक्त रैली 01 अगस्त को रवाना होकर निर्धारित रूट से 14 अगस्त को वापिस नई-दिल्ली स्थित पुलिस मेमोरियल पहुँचेगी| उक्त जानकारी रेखा शर्मा(वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे,लखनऊ) के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey