वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया

UP Special News

वारणसी (जनमत):- आजादी  की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक  रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ0 अभिषेक के नेतृत्व में  06 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी प्रभारी निरीक्षक एवं स्टाफ द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वाराणसी सिटी के रेल परिसर,रेलवे कॉलोनी,प्राइमरी विद्यालय,माल गोदाम एवं वाशिंग पिट आदि स्थानों पर पर्यावरण की शुद्धता एवं संरक्षण हेतु 300 पौधों का वृक्षारोपण किया गया । इसी क्रम में आजादी के अमृतमहोत्सव के अंतर्गत  रेलवे सुरक्षा बल टीम की मोटरसाइकिल रैली व सुसज्जित वीडियो ज्ञानपुर रोड एवं माधोसिंह रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शित कर यात्रियों एवं आम जनमानस को जागृत किया गया ।

इन रेलवे स्टेशनों पर वाराणसी मण्डल से आये रेलवे सुरक्षा बल जवानों की मोटरसाइकिल रैली में सुसज्जित वीडियो वाहन पर लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल की उपलब्धियों व आजादी के महत्व को प्रदर्शित किया किया । इस मोटर साइकिल रैली में पाँच बुलेट मोटर साईकिल साथ सह सवार के साथ मय साज सज्जा एवं आजादी की अमृत गाथा व रेलवे सुरक्षा बल की उपलधियों को प्रदर्शित करते विडियो वाहन,आगे एवं पीछे पायलेट स्कोर्ट के साथ चल रहे थे । इसके बाद मोटरसाइकिल रैली LED वीडियो से सुसज्जित वाहन रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट राजातालाब के लिए प्रस्थान किया।


इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक/आजमगढ़ एवं रेलवे सुरक्षा बल आजमगढ़ की टीम द्वारा  06 जुलाई को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं नगर क्षेत्र में एकता दौड़ का आयोजन किया कर रेल यात्रियों एवं आम नागरिकों में देशप्रेम को जागृत किया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आम जनता को आजादी का महत्व समझाते हुए स्वतंत्रता संग्राम की वीर गाथाएँ सुनाई गईं और देश प्रेम की भावना के जागृत किया गया ।


इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा  06 जुलाई  को रेल सुरक्षा बल पोस्ट मऊ द्वारा रेलवे स्टेशन मऊ के सर्कुलेटिंग एरिया,रेलवे सुरक्षा बैरेक,स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्म पर स्वच्छता अभियान चलाकर व्यापक साफ-सफाई की गई एवं साथ ही यात्रियों,कर्मचारियों एवं एकत्रित व्यक्तियों को अपना पर्यावरण साफ सुथरा रखने के बारे में जागरूक करते हुए स्वच्छता के लिए तत्पर रहें की शपथ दिलाई गई।


ज्ञातव्य हो की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वाराणसी मंडल पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ0 अभिषेक के नेतृत्व में कुशलतापूर्वक सम्पन्न किया गया ।उक्त जानकारी अशोक कुमार जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी द्वार दी गई |

Posted By – Amitabh Chaubey & Ambuj Mishra