विघुत बिल वसूली के दिए निर्देश

UP Special News

लखनऊ (जनमत ) :- मध्यांचल विघुत वितरण निगम लिमिटेड में मध्यांचल के कार्यों की समीक्षा करते हुए ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने मध्यांचल डिस्कॉम मुख्यालय में मुख्य अभियंता (वितरण) लेसा सिस ट्रांस गोमती लखनऊ एवं मुख्य अभियंता लखनऊ क्षेत्र तथा लेसा के अधीक्षण अभियंता अभियंताओं के साथ विघुत संबधी कार्यों की समीक्षा की ।
इस समीक्षा में ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को नेवर पेड एवं एक लाख से बड़े उपभोक्ताओं से प्राथमिकता के आधार पर विघुत बिल वसूली करने के निर्देश दिए है । साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि बिजली उपभोक्ताओं को समय से विघुत बिल उपलब्ध हो ।

साथ ही क्षेत्रवार में खपत होने वाली बिजली की धनराशि की समय से वसूली किया जाए यह भी सुनिश्चित करने को कहा । विघुत चोरी होने जैसी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को इसके रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए है । वहीं, किसानों के निजी नलकूप विघुत संयोजन में मीटर लगवाने में आ रही समस्याओं को देखते हुए मंत्री ने निर्देश दिया की स्थानीय अवर अभियंता ग्राम प्रधान , ब्लॉक प्रमुख आदि जनप्रतिनिधियों से सीधे संपर्क कर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

वहीं परिवर्तक क्षेत्रों में सफाई ना होने पर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह इस तरफ विशेष ध्यान दें। जिससे लगातार क्षतिग्रत होने / आग लगने जैसी समस्याओं पर नियंत्रण पाया जा सके ।

इसमें निम्नलिखित विषय का ध्यान रखा गया है :-

१. नेवरपेड कनेक्शन तथा एक लाख से अधिक बकायेदारों को लक्ष्य करें।

२. विघुत उपभोगताओ को बिजली बिल समय से उपलब्ध हो ।

३. विघुत चोरियों को रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता।

४. विघुत खपत के अनुसार विघुत बिल वसूलने की जिम्मेदारी स्थानीय अधिकारी की |

५ . किसानों  की बिजली सम्बन्धी समस्याओं के समाधान हेतु सीधे ग्राम प्रधानों से संवाद स्थापित करें अवर अभियंता | 

६ . परिवर्तक क्षेत्र में सफाई रखने के निर्देश | 

Reported By- Shailendra Sharma 

Published By – Vishal Mishra