हरदोई(जनमत):- यूपी सरकार के 100 दिन पूर्व होने पर हरदोई पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 100 दिन की कार योजना को पेश किया, साथही अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा कि अखिलेश यादव ट्विटर के नेता है ट्विटर पर राजनीति करते हैं उन्हें जमीन पर उतर कर जनता के बीच संघर्ष करना चाहिए।
हरदोई के विकास भवन सभागार में आबकारी विभाग एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल 100 दिन की कार्ययोजना की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों के सामने 100 दिन की कार्ययोजना पेश करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव अपनी ज़मीन को संभाल लें,ट्विटर की राजनीति न करते हुए हैं ज़मीन पर उतर कर राजनीति करना चाहिए वहीं यूपी सरकार के सौ दिन पर विपक्ष के सवालों के जवाब पर बोले कि हम विपक्ष की जवाबदेही के लिए नहीं हैं हम जनता को जवाबदेही के लिए हैं हम अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश कर रहे हैं।
ओपी राजभर के भाजपा में आने के सवाल पर बोले कि
देखिए हमारा परिवार एक बड़ा परिवार है यहां कौन आएगा कौन जाएगा इसका फैसला हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा इसपर टिप्पणी करने का मेरा कोई अधिकार इसका निर्णय पार्टी नेतृत्व तय करेगा ,जो आएगा उसका स्वागत है।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey