लखनऊ (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी पुलिस महानगरीय क्षेत्र के आयुक्त डी० के ० ठाकुर के दिशा निर्देशानुसार , पुलिस उपआयुक्त पूर्वी के निर्देशन और अपर पुलिस उपआयुक्त पूर्वी के कुशल प्रवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभुतिखंड अनूप कुमार सिंह के निकट प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति की वाहन तलाशी में नाजायज स्मैक बरामदगी हुई है | वांछित के दौरान उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय मय हमराही अधिकारी /कर्मचारीगण माहौर फ्लाई ओवर लौलाई रोड से सुबह 9 : 50 पर नाजायज स्मैक बेचने वाले 2 शातिर कारोबारी को गिरफ्तार किया है | पकडे गये अभियुक्त नए उम्र की नश्ल को नशा बेचकर कमाई करते थे | इनके कब्जे से नाजायज स्मैक बरामद किया गया है | नये उम्र के बच्चों को नशे की आदत दल तस्कर उनसे पैसे कमाई करते थे | नशा की रोकथाम व तस्करी जैसे मामलो में पुलिस जहाँ एक तरफ सतर्क रहती है और कामयाब भी होती है |पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि साहब हम लोग सार्वजानिक इस्थानो पर राहगीरों व जररूतमंद व्यक्तियों को तथा छोटे छोटे गुमटियों पर स्मैक बेचता हूँ उसे मिलने वाले पैसों से अपने भौतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का अपराध करते है | उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना इस्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक और विधिक कार्यवाही की जा रही है | गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में रोमी चौहान पुत्र रामदेव चौहान निवासी राधापुरम कॉलोनी मटियारी कोतवाली चिनहट कमिश्नररेट लखनऊ उम्र 25 और महम्मद फरीद पुत्र निसार अहमद निवासी विधायक चौराहा सतरिख रोड चिनहट बाज़ार कोतवाली चिनहट उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया है |
Reported By – shailendra Sharma
posted By – vishal Mishra