’आजादी का अमृत महोत्सव’ पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने चलाया ’जल सेवा’ अभियान

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अर्न्तगत गोंडा, बस्ती एवं बादशाह नगर स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा ’जल सेवा’ अभियान चलाया गया, जिसमे काफी संख्या में यात्रियों को उनके कोचों में एवं प्लेटफार्म पर पीने का पानी उपलब्ध कराया गया।

इसी परिप्रेक्ष्य में बलरामपुर एवं बढ़नी स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा रेल परिसर की साफ सफाई की गई। रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मनकापुर,बादशाह नगर एवं लखीमपुर स्टेशनों के रेल परिसर में 367 पौधों का वृक्षारोपण किया गया तथा ’बाइक रैली’ बुढ़वल जंक्शन रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर बाराबंकी, गोमती नगर, एवं बादशाह नगर होते हुए लखनऊ जंक्शन स्टेशन पहुची।

रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ परिक्षेत्र द्वारा ’रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से लोगों में ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के संबंध में जागरूकता फैलायी गयी। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey