भदोही (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश की भदोही राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित राजकीय विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को विगत 4 माह से वेतन नहीं मिला है| जिसको लेकर आज सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी अध्यापकों ने पत्र सौंपा है और कहां है कि हम सभी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं बताया कि विद्यालय दूर होने की वजह से उनके पास विद्यालय तक पहुंचने के भी पैसे नहीं है |ऐसी विषम परिस्थितियों में रोज नए आदेश निर्देश जारी हो रहे हैं केवल वेतन छोड़कर ऐसा लगता है कि शासन संवेदन सुननी है इन परिस्थितियों में ईश्वर ना करें यदि कोई अपनी घटना घटती है तो कौन जिम्मेदार होगा जिसको लेकर आज करीब तीन दर्जन से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया है और जल्द ही 4 महीने का वेतन दिए जाने का मांग किये है |
इस मौके पर किशोर कुमार प्रदीप कुमार पांडे रत्नेश कुमार वीरेंद्र कुमार आदित्य राम सागर यादव संतोष कुमार यादव संजय कुमार सरिता सीमा देवी आरती यादव सोनम सिंह पटेल वंदना त्रिपाठी सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे |
Reported By – Anand Tiwari
Published By – Vishal Mishra