“छापामार कार्यवाही” में पुलिस ने पकड़ा हजारों लीटर “जहरीला पदार्थ”

CRIME UP Special News

एटा (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के अलीगंज कस्बे में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बनाने में प्रयोग होने वाले अल्कोहल की बड़ी खेप बरामद की है। कार्यवाही में एटा स्वाट टीम और जिला आबकारी विभाग की टीम शामिल रही। मुखबिर की सटीक सूचना पर स्वाट टीम और आबकारी विभाग की टीमों ने छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बनाने में प्रयोग करने वाले अल्कोहल की बड़ी खेप बरामद करते हुए शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी है।

 

 

 

पुलिस ने एटा जिले के अलीगंज कस्बे स्थित संध्या सदन गेस्ट हाउस के सामने स्थित बिल्डिंग मटेरियल की गोदाम से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के कारोबार पर्दाफाश किया है। पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही में एक हजार चार सौ लीटर से अधिक अवैध शराब बनाने में प्रयोग होने वाला जहरीला अल्कोहल बरामद हुआ है।कार्यवाही में 82 सीट गुड ईवनिंग रैफर,एक लीटर रंग बदलने बाला कैरोमल,तीन हजार नकली ढक्कन सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।वहीँ मौका देखकर दो शराब माफिया फरार हो गए हैं।बरामद अल्कोहल को पुलिस ट्रैक्टरों में भरकर अलीगंज कोतवाली में ले आई है। बताया जा रहा है अवैध शराब का कारोबार अलीगंज क्षेत्र में वर्षों से चला आ रहा है जिसके चलते दर्जनों लोगों को पूर्व के दिनों में जान भी गंवानी पड़ी है।

आबकारी विभाग की टीम के अधिकारियों ने बताया अवैध शराब निर्माण करने वाले अल्कोहल से लगभग 500 पेटी से अधिक जरा तैयार की सकती है। वही पुलिस यह सूत्र जुटाने में लगी है कि आखिर इस जहरीले अल्कोहल से शराब बनाकर किन-किन क्षेत्रों में बेची जा रही थी और कहां-कहां इसकी सफ्लाई थी।शराब कारोबार की अगर बात करें तो जनपद एटा का अलीगंज क्षेत्र अपना नाम पहले ही काफी बदनाम कर चुका है। सन 2016 में अलीगंज क्षेत्र में हुए शराब कांड में लगभग 40 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसमें करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर हुई थी। शराब कांड होने के बाद जब प्रशासन जागा तो अवैध शराब विक्रेताओं और शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई।

इतने बड़े शराब कांड के बाद भी शराब माफिया कारोबार छोड़ने का नाम नहीं ले रहे सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुलिस की नाक के नीचे कस्बे के अंदर ही अवैध शराब बनाने का कारोबार सालों से फल फूल रहा है। स्वाट टीम और जिला आबकारी विभाग की टीम द्वारा इस बड़ी छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया पुलिस की कार्यवाही में। उदय वीर पुत्र रूम सिंह निवासी ग्राम अकबरपुर , गोपाल पुत्र मिट्ठू निवासी मोहल्ला बालकिशन कस्बा अलीगंज को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें अवनीश,सुनील नाम के शराब माफिया मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। कार्यवाही के समय एसओजी प्रभारी शंभुनाथ सिंह जिला आबकारी अधिकारी आबकारी निरीक्षक अखिलेश सिंह थाना प्रभारी रामकेश राजपूत सहित भारी संख्या में पुलिस और आबकारी के लोग मौजूद रहे।

Reported By – Nand Kumar 

Published By – Vishal Mishra