लखनऊ (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों से सरकार की योजनओ को लेकर बात की उन्होंने कहा कि देश में पहली बार सबसे पहले (फूड डेफ्ट रिक्लेमेशन) तकनीक पर सड़को का उच्चीकरण हो रहा है ।यह तकनीक लागत व प्रयावरण को दृष्टिकोण से बहुत मुफीद और जनोपयोगी सिद्ध हो रही है।
रविवार को हुई बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि पीएमजीएसवाई फेज – 3 में 19 हज़ार किसी सड़को का कार्य होना है , जिसमे 14 हज़ार किसी के टेंडर हो चुकी है | लगभग 6 किमी सड़के पूरी हुई है | उत्तर प्रदेश में के इस योजना में 14203.41 करोड़ की राशी की स्वीकृति डी गयी जिसमे 2744.91 करोड़ की राशी खर्च की जा चुकी है |
Reported By:- Amitabh Chaubey
Posted By:- Vishal Mishra