गोरखपुर (जनमत ) :- यूं तो आपने अनेक अनोखी शादियों के बारे में सुना होगा और ऐसी शादियों को देखी भी होगी. लेकिन यूपी के गोरखपुर के लोगों ने ऐसी अनोखी शादी कराई है जिसके बारे में ना तो आपने कभी सुना होगा और न ही देखा होगा. क्योंकि प्राचीन समय में जब बारिश नहीं होती थी, तो टोटके के रूप में लोग मेंढक-मेंढकी की शादी कराते रहे हैं. जिससे इंद्र देवता खुश हो कर बारिश कर दें |
गोरखपुर की रेती रोड स्थित कालीबाड़ी मंदिर में भी ऐसी ही अनोखी शादी देखकर लोग अचरज में पड़ गए | प्राचीन परंपराओं और मान्यताओं को मानते हुए हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाले लोगों ने इस अनोखी शादी को कराया और इसमें सम्मिलित भी हुए. मंगल गीत भी गाए गए और इसके साथ ही दूल्हा-दुल्हन के रूप में मेंढक और मेंढकी को सिंदूर लगाकर, उन्हें माला पहनाकर उनका विवाह पूर्ण किया गया| यूपी के अलग-अलग राज्यों में सूखा पड़ने पर अलग-अलग मान्यताओं के अनुसार कहीं कोई खेत में हल चलाता है, तो कोई इंद्र देवता को खुश करने के लिए हवन और यज्ञ करता है|
महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. लेकिन यूपी और बिहार में बारिश नहीं होने से जहां आम आदमी भीषण गर्मी से परेशान हैं, तो वहीं सूखे की मार झेल रहे किसान भी आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. ऐसे में विश्व हिंदू महासभा के जिला प्रभारी राधा कांत वर्मा के नेतृत्व में लोगों ने मेंढक-मेंढकी की शादी करा कर पानी बरसाने के लिए टोटका किया. मेंढक और मेडिकल को बाकायदा सिंदूर और जय माल पहनाकर उनका विवाह कराया गया| जिससे इंद्र देवता खुश हो कर बारिश कर दें.
इस अवसर पर विश्व हिंदू महासभा के जिला प्रभारी रमाकांत वर्मा ने कहा कि प्राचीन परंपराओं में हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि जब बारिश नहीं होती है, तो मेंढक-मेंढकी की शादी करा कर टोटका किया जाता है. ऐसा इसलिए करते हैं जिससे इंद्र देवता खुश हो कर बारिश कर दें. बारिश नहीं होने और भीषण गर्मी से जहां आम आदमी त्रस्त हैं, तो वहीं खेतों में धान की फसल सूखने से किसानों में भी हाहाकार मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि रेती रोड स्थित कालीबाड़ी मंदिर में उन लोगों ने मेंढक मेंढकी की शादी करा कर इंद्र देवता को खुश करने की कोशिश की है, जिससे कि बारिश हो और सभी लोगों को राहत मिले
राधा कांत वर्मा की पत्नी सुमित्रा देवी ने बताया कि पति के साथ मिलकर उन्होंने मेंढक और मेडिकल की विधिवत शादी करा कर टोटका किया है. सभी को पता है कि बारिश नहीं होने से आम आदमी और किसान दोनों ही त्रस्त हैं| उन्हें पूरी उम्मीद है कि बारिश होगी और इंद्र देवता खुश होकर उन लोगों की मुराद जरूर पूरी करेंगे|
शादी में शरीक होने आई कविता बताती है कि आज उन लोगों ने मेंढक और मेंढकी की शादी कराई है. इसके पहले उन्होंने ऐसी शादी नहीं देखी थी. बारिश नहीं होने से सभी परेशान हैं. उन्हें उम्मीद है कि प्राचीन हिंदू मान्यताओं के अनुसार कराई गई मेंढक और मेंढकी की शादी से इंद्र देवता जरूर खुश होंगे और बारिश करेंगे.
Reported By – Ajeet Singh
Published By – Vishal Mishra