लखनऊ(जनमत):- देश के स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत वर्ष ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ मना रहा है। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को जन-जन तक पहुँचाने के उदद्श्य से रेलवे द्वारा ’आइकॉनिक’ सप्ताह मनाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में ’’आजादी का अमृत सप्ताह’’ (18 से 23 जुलाई, 2022) के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इसके अन्तर्गत मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/समन्वय मनोज कुमार के नेतृत्व में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को जन-जन तक पहुँचाने के उदद्श्य से रेलकर्मियों हेतु सम्भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मधु पाण्डेय, सी.पी.वर्मा, जितेन्द्र सिंह, अमर श्रीवास्तव, मोहिनी दीक्षित, गौरव चौधरी, अजय विश्वकर्मा, गोपालकृष्ण धवन, प्रशान्त चौधरी, दया सागर तिवारी एवं चन्द्रशेखर सहित 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सम्भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता द्वारा निभाई गयी।
अपने सम्भाषण में प्रतिभागियों द्वारा अमर शहीद मंगल पाण्डेय, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, सरदार उधमसिंह, चन्द्रशेखर आजाद, वासुदेव बलवन्त फड़के, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल महात्मागॉधी, अशफाक़उल्ला खॉ आदि स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओं का वर्णन किया गया। सम्भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोपालकृष्ण धवन, द्वितीय स्थान अमर श्रीवास्तव एवं चन्द्रशेखर तथा तृतीय स्थान जितेन्द्र सिंह एवं अजय विश्वकर्मा ने प्राप्त किया।
अन्त में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने कहा कि इस आइकॉनिक सप्ताह का आयोजन रेलवे मंत्रालय द्वारा सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुये भारतीय रेल के 75 रेलवे स्टेशनों को इस महोत्सव हेतु नामित किया गया है। हमारे लिए यह गर्व की अनुभूति है, कि पूर्वोत्तर रेलवे के दो स्टेशन चौरीचौरा एवं बलिया इस सूची में सम्मिलित है।
स्वतंत्रता अनमोल है, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को भुलाया नही जा सकता है। उन्होनें प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को उनके सजीव एवं सुन्दर सम्भाषण हेतु उनका उत्साहवर्धन किया। उक्त जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता के द्वारा प्राप्त हुई|
Posted By:- Amitabh Chaubey