गोरखपुर (जनमत):- प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद के रोडवेज बसों में भी अब शिमला का मजा लीजिए। जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश राजकीय परिवहन निगम के बसों की। गोरखपुर शहर से ग्रामीण अंचल गोला रुट पर चलने वाली रोडवेज की बसें इतनी जर्जर हो चुकी हैं की बारिश का पूरा पानी यात्रियों के ऊपर गिर रहा है।
आलम यह है की यात्री खुद को बारिश से बचाने के लिए बस के अंदर भी रेनकोट और छाते का प्रयोग कर रहे हैं। यूं तो देखने में यह किसी कॉमेडी सीरियल से कम नहीं है लेकिन हकीकत यही है। बुधवार से हो रही बारिश में रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले अब बसों के अंदर भी रेनकोट और छाते का प्रयोग कर रहे हैं।
यात्रियों का कहना है कि प्रदेश के मुखिया जनता को बेहतर सुविधा देने की बात करते हैं लेकिन आलम यह है कि बस के अंदर भी बारिश से बचना मुश्किल है। यात्रा के दौरान उनके सामान और छोटे मासूम बच्चों को बारिश के पानी से बचाना मुश्किल हो गया है।