“ट्रैफिक नियमों” का उल्लंघन करने पर पहुंचेगा “ई चालान”

UP Special News

मथुरा (जनमत ) :- मथुरा वृंदावन में आप वाहन चला रहे हैं और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो अब सावधान हो जाएं। तीन सवारी,बिना हेलमेट और रेड लाइट क्रॉस करने पर आपके वाहन का ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा। पिछले करीब 3 महीने से मथुरा वृंदावन में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम का ट्रायल चल रहा था।

ट्रायल सफल होने के बाद अब प्रशासन इसे लागू करने जा रहा है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा जो की ऑनलाइन वाहन स्वामी के पास पहुंच जाएगा।

यह चालान शहर के 20 चौराहा पर लगे कैमरों के द्वारा किए जायेंगे। गुरुवार को डीएम और एसएसपी ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यहां दोनों अधिकारियों ने कंट्रोल रूम में मौजूद स्टाफ से जानकारी ली। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर अब ई चालान किया जाएगा इसके साथ एक कॉपी रजिस्टर्ड डाक से भी भेजी जाएगी। डीएम ने बताया कि कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जाएगी।

Reported By – Sayyed Jahid 

Published By – Vishal Mishra