“पन्द्रह लाख” से ज्यादा “जाली नोट” के साथ हुए गिरफ्तार

CRIME UP Special News

मेरठ (जनमत) :-  उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के थाना गंगानगर पुलिस और एसओजी की टीम ने फर्जी करंसी सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ा है | फर्जी करेंसी सप्लाई करने वाले गिरोह के पास से तकरीबन 15 लाख से ज्यादा जाली नोट अभी तक गिने जा चुके हैं |

आगे मशीनों से और जाली नोट की गिनती पुलिस कर रही है| 6 लोग पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं जिसमें मुख्य मास्टरमाइंड मोहसिन बताया जा रहा है | साथ ही पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है |

बताया जा रहा है,  कि यह गैंग जाली नोटों को मार्केट में सप्लाई के लिए 500 का नोट ओरिजिनल लेने के बाद बदले में 1000 जाली नोट दिया करते थे जिसको लेकर एसओजी के एक अधिकारी ने खुद मौके पर पहुंचकर जाली नोट के बदले ओरिजिनल नोट दिया जिसके बाद मेरठ पुलिस और थाना गंगानगर पुलिस ने मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया साथ ही भारी संख्या में जाली नोट बरामद की है फिलहाल अभी मशीनों से जाली नोटों को गिने जाने का काम किया जा रहा है |

 

Reported By- Narendra kumar 

Published By – Vishal Mishra